Singrauli Temperature : सिंगरौली जिले में आसमानी ताप ने सब का हाल बेहाल कर रखा है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि ने पिछले साल के कई दशकों का रिकार्ड टूट चुका है। वही एक दशक बाद नौतपा ने भी अपना व्यापक असर दिखाया है।
लू का प्रकोप व्यापक तौर पर है
दरअसल इस वर्ष को मई महीना भीषण गर्मी के नाम से कई दशको तक लोगों को याद रहेगा। ऐसी प्रचंड गर्मी शायद कभी नही पड़ी थी। पारा लगातार उछलता जा रहा है और लू का भी प्रकोप व्यापक तौर पर है। आज शुक्रवार का अधिकतम तापमान 46 एवं न्यूनतम 31 डिग्री रहा है और इस दौरान तापमान में अभी वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। आलम यह है कि जहां इन दिनों से आसमानी आग से झूलस रहा है वही ग्रामीण अंचलों में इससे ज्यादा तपीस है। इस भीषण गर्मी से लोग परेशान हो चुके हैं। हालांकि बीती रात बैढ़न इलाके के मौसम अचानक करवट लिया और बूंदाबांदी हुई थी। जिससे उमस बढ़ गई ।
ये भी पढ़ें : बैटरी की टेंशन हुई खत्म इस Electric Scooter पर जीवनभर की मिल रही वारंटी, फीचर्स जान कूद पडेंगे आप, कीमत मात्र 50 हजार
ये भी पढ़ें : E Rickshaw New Rule : ई-रिक्शा चालक कृपया ध्यान दें आया नया फरमान, ये काम आज ही निपटा लें नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई