Singrauli News : वैढ़न, सिंगरौली। कलिंगा कंपनी द्वारा व्यापक पैमाने पर स्थानीय विस्थापित परिवारों के नाम पर कि जा रही है खानापूर्ति साथ ही सरकारी नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां, ज्ञात हो कि विगत दिनों जिला कलेक्टर द्वारा नियम बनाकर आदेश जारी किया गया था कि जो भी कंपनिया यहां पर काम कर रही है यहां के स्थानीय विस्थापित परिवारों को 70 प्रतिशत रोजगार देंगी जो कंपनी नियम का पालन नहीं करेगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी किंतु यहां पर कलिंगा कंपनी अमलोरी द्वारा व्यापक पैमाने पर उस आदेश का उलंघन किया जा रहा है।
आप को बता दे की कम्पनी में आज तक भर्ती की जा रही है वही पर जो परियोजना से विस्थापित परिवार है जिनकी जमीन ली गई हैं रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं विस्थापित परिवार के लोगो का कहना है कि जब वह रोजगार के लिए गए है तो कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी ये बता देते है की जगह नही है और प्रतिदिन बाहर से लोगों को लाकर भर्ती की जा रही है। उक्त आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडेय ने बताया कि कंपनी के भीतर और भी रोजगार के अवसर थे जहां लोग अपनी छोटी गाड़िया बसे लगा लेते थे तो रोजगार मिल जाता था कम्पनी द्वारा इस अवसर को भी खतम करते हुए अपनी स्वयं की गाड़िया ले आई गई और मजदूरों से दबाव बनाया जा रहा है कि 12-12 घंटे काम करना पड़ेगा उसके एवज में जो 4 घण्टे का ओवर टाइम दिया जाना चाहिए नहीं दिया जाएगा काम करना है तो करो जैसी तमाम विसंगतियां सामने आई हैं।
पंकज पांडेय ने कहा है कि यदि 1 सप्ताह के भीतर एनसीएल अमलोरी परियोजना कलिंगा कंपनी प्रबंधन के ऊपर तमाम जनहित से जुड़ी इन समस्याओं को लेकर उचित कार्यवाही करते हुए विस्थापित परिवार के लोगो के साथ न्यानसंगत कार्यवाही करते हुए उन्हें रोजगार नहीं दिया गया तो मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस 8 जून को एनसीएल अमलोरी परियोजना महाप्रबंदक कार्यालय मुख्य गेट बंद कर उग्र आंदोलन करेगी जब तक विस्थापित परिवारों को न्याय नहीं मिल पाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।