Singrauli Weather : सिंगरौली ऊर्जाधानी में आज दिन रविवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदला और धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से राहत मिली है। वही बैढ़न के गनियारी के विश्वकर्मा मोहल्ला में एक बिजली का खम्भा टूटकर घर पर गिरा। लेकिन इस बीच कोई जनहानि नही हुई है। जबकि उक्त बिजली खम्भा के बारे में नवभारत ने 31 मई को समाचार पत्र के माध्यम से एमपीईबी अमला को आगाह कर दिया था।
गौरतलब है कि जिले में प्रचंड गर्मी ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया था। रविवार की दोपहर 2 बजे के बाद समूचे ऊर्जाधानी में मौसम ने अचानक करवट बदला और धूल भरी आंधी चलने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधा घण्टा समय तक बारिश एवं तूफान का प्रभाव रहा। इस बीच जहां गर्मी से सुकुन मिला है। वही तेज तूफान के चलते कई पेड़ टूट गये। साथ ही गनियारी के विश्वकर्मा मोहल्ला में स्थित एक जर्जर बिजली का खम्भा भी टूटकर घर के बाउण्ड्री पर गिर पड़ा। जबकि नव भारत ने 31 मई को आगाह भी किया था। किन्तु एमपीईबी अमले की लापरवाही यहां साफ नजर आई और एक बड़ा हादसा भी टल गई। उधर सरई के बरका सड़क में एमपीआरडीसी का लगा एक बोर्ड भी गिर पड़ा। इस दौरान सरई मार्ग में धूल भरी आंधी से वाहनों की आवाजाही बंद कर देनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : उत्पात मचाने वाले शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गया जेल
ये भी पढ़ें : Singrauli News : पिकअप वाहन पर गिरा विशाल पेड़, चार लोगों को मिला नया जीवनदान