MP Weather News : देश में मानसून दस्तक दे चुका है और मानसून अभी केरल जैसे क्षेत्रों तक ही पहुंच पाया है हालांकि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 15 जून 2024 के बाद मानसून पहुंचेगा आज मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश, आंधी, बिजली गिरना और लू जैसे चेतावनी जारी की है तो चलिए आपको बताते हैं कि किन जिलों में आज बरसात होगी और किन जिलों में ल चलेगी.
रविवार को निवाड़ी के पृथ्वीपुर में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया
पृथ्वीपुर 45.1 डिग्री छतरपुर के बिजावर में 45 डिग्री, शिवपुरी-टीकमगढ़ में 44 डिग्री, नौगांव में 43.8 डिग्री, ग्वालियर में 43.5 डिग्री, सिंगरौली में 43.4 डिग्री, गुना में 43.4 डिग्री, खजुराहो में 43.2 डिग्री सेल्सियस.
बारिश के साथ गरज-चमक
सीहोर, रायसेन, श्योपुरकलां, शिवपुरी, अशोकनगर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, राजगढ़, सागर, दमोर, पन्ना, उमरिया, मैहर भोपाल, इंदौर, विदिशा, जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
इन जिलों में लू का अलर्ट!
मुरैना, दतिया, निवाड़ी, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, ग्वालियर, भिंड, जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है.
तेज आंधी के और तेज बारिश का अलर्ट!
आज जिन जिलों में बारिश होगी वो हैं खरगोन, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास, बड़वानी, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़, छतरपुर और सतना.