Singrauli News : सिंगरौली जिले के वैढन शहर की सड़कों में घूमकर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली पुस्तकें बेचने के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि होमगार्ड सैनिक रमेश नामदेव व उसकी पत्नी शहर के माजन मोड़ में आने जाने वाले लोगों को पुस्तकें बेच रहे थे और हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। पति-पत्नी जो पुस्तक बेच रहे थे, वह पुस्तक देशद्रोह के मामले में सजा पाये तथाकथित बाबा रामपाल के द्वारा लिखी गई थी।
सवार करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने करवाई FIR
पुस्तक में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में धर्मविरोधी बातें लिखी गई थीं। पुस्तक बेच रहे पति-पत्नी जब कार सवार करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह से पुस्तक क्रय किए जाने का आग्रह किया और हिंदू धर्म के बारे में अपत्तिजनक बातें कहीं तो दिग्विजय सिंह ने तत्काल ही कोतवाली थाना पुलिस को सूचना देकर पति-पत्नी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 34 के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आरोपी पति-पत्नी की तलाश की जा रही है
सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर हिंदू धर्म के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। करणी सेना के धीरज सिंह परिहार, हेमंत पांडेय, राजकुमार द्विवेदी, धीरज परमार आदि ने दोषी पति-पत्नी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिले के हर हर गली-चौराहे पर कुछ युवक-युवतियां और महिलाएं तथाकथित बाबा द्वारा लिखी गई पुस्तक का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और पुस्तक को बेच रहे हैं। पुस्तक बेचने वाले लोग हिंदू धर्म के बारे में भी अनाप-शनाप बातें लोगों से कर रहे है।
ये भी पढ़ें : MP Weather News : आज सिंगरौली में लू चलने का अलर्ट, साथ ही MP के इन जिलों होगी झमाझम बारिश
ये भी पढ़ें : Singrauli Weather : मानसून से पहले सिंगरौली में शुरू हुई बारिश