Singrauli News : सिंगरौली जिले के सरई थाना के समीपी बाईपास धनौजा मंदिर के समीप पर आज दिन सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से उसमे सवार घर का इकलौता पुत्र अंकुश पनिका की उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना की संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोघरा निवासी रामनाथ पनिका के 16 वर्षीय पुत्र अंकुश पनिका रामकमल पाण्डेय के ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर आ रहा था कि चालक इंदू दुबे की लापरवाही से ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर धनौजा मंदिर के पास पलट गयी। जिसमें सवार अंकुश पनिका ट्राली के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ देर बाद चिकित्सकों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की खबर मिलते ही सरई पुलिस भी पहुंच गई। इधर यह भी बताया जाता है कि मृतक अंकुश हैदराबाद से काम कर आज ही घर लौटा था और अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा था। इस हादसे से पनिका परिवार बदहवास हालत में हैं। उक्त घटना की सूचना पर पुलिस आरोपी चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
बिजुल नदी में डूबा 13 साल का बालक
मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कतरिहार निवासी एक 13 वर्ष का बालक राजेश बैगा आज शाम 4 बजे बिजुल नदी में नहाने गया था। जहां गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मोरवा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कतरिहार निवासी राजेश बैगा पिता रामबदन बैगा उम्र 13 वर्ष अपने दोस्तो के साथ सोमवार की शाम करीब 4 बजे गांव के ही समीप स्थित बिजुल नदी में नहाने गया था। जहां राजेश का पैर फिसला और गहरे पानी में समा गया। जब तक लोगबाग बचाने दौड़ते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके से पुलिस पहुंच शव को नदी से तलाशने के बाद बरामद कर अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। वही पुलिस उक्त मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
ये भी पढ़ें : Sidhi Lok Sabha Seat : बहुत पीछे हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, भाजपा की बल्ले बल्ले