Singrauli News : सिंगरौली। ओबी कंपनी में नौकरी नहीं मिलने से नाराज पुराने कर्मी व विस्थापित परिवार 6 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। पुराने कर्मचारी व विस्थापितों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कंडोई कंपनी प्रबंधन बाहर के लोगों को काम पर रख रहे हैं। मनमानी तरीके से की जा रही भर्ती से नाराज मजदूर व विस्थापित परिवार नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। निगाही व अमलोरी में ओबी हटाने का काम कर रही कंडोई व कलिंगा कंपनियों की ओर से विस्थापितों को नजरअदांज कर दिया गया है।
कंपनी गेट को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर हुए
कंपनियों की मनमानी की शिकायत एसडीएम सिंगरौली से करते हुए रामकेश शर्मा ने बताया है कि तीन दिन में रोजगार नहीं दिया गया तो विस्थापित परिवार व श्रमिकों की ओर से 6 जून को कंपनी गेट को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे। केटीएल, कलिंगा, सिक्कल लॉजिस्टिक व कंडोई कंपनी में रोजगार की मांग डीबीएल के पूर्व कर्मी व आसपास के विस्थापित काफी समय से कर रहे हैं लेकिन इनकी मांगों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।