Singrauli Power Cut : सिंगरौली जिले के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने निकल कर आई है बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल कुछ क्षेत्रों की बिजली लगभग 2 घंटे के लिए बाधित रहेगी क्योंकि मानसून आने से पहले बिजली विभाग बिजली मेंटेनेंस का कार्य करता है इसी के दृष्टिकोण से कल 5 जून 2024 को कुछ क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी.
कौन-कौन से क्षेत्र में बिजली रहेगी बात?
बिजली विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार खुटार, रजमिलान बाज़ार, कर्सुआ, माडा, बसौड़ा, बसौड़ा AG, खुटार बाज़ार, अमिलवान, करकोसा, खुटार DL, चितरबई AG एंव 33KV PGCIL निकलने वाली बिजली बाधित रहेगी जिसमें खुटार, रजमिलान बाज़ार, कर्मुआ, माडा, बसौड़ा, बसौड़ा AG, खुटार बाज़ार, अमिलवान, करकोसा, खुटार DL, चितरबई AG से सम्बन्धित सभी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे यह बिजली कटौती की समय अवधि प्रातः 07 बजे से सुबह 09 बजे तक है हालांकि बिजली कटौती के समय में परिवर्तन हो सकता है.