MP Weather : मध्य प्रदेश के लोगों को मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के निवासियों को बहुत जल्द गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि मध्य प्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है और आज गुरुवार के दिन को लेकर मौसम विभाग ने एक बड़ी एडवाइजरी जारी की है आज मध्य प्रदेश के बहुत से जिलों में गर्मी से राहत मिलने के आसार है क्योंकि इन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
आज गुरुवार को मध्यप्रदेश की अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर और भिंड जिलों भोपाल, विदिशा, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, पांढुर्णा, नर्मदा पुरम, बड़वानी, धार, इंदौर, रायसेन, राजगढ़, अलीराजपुर, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कला जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं, और कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी होने की चेतावनी जारी की गई है.