Singrauli News : पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता सिंगरौली के सतत् निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा , एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के सतत् मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सरई पुलिस ने की अंधी हत्या का किया खुलासा।
गले पर धारदार हथियार से किया था हमला
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.05. 2024 को रात्रि लगभग 03 बजे डायल-100 मे इवेंट प्राप्त हुआ हुआ कि ग्राम कोनी मे एक व्यक्ति की हत्या हो गई है, तव मौके पर डायल 100 पहुंची एवं थाना प्रभारी सरई अपने स्टाफ के साथ तुरंत घटना स्थल ग्राम कोनी पहुंचे जहा पर देखा कि एक व्यक्ति खटिया मे चित अवस्था मे लेटा हुआ है, उसके गले मे दाहिने साइड मे धारदार हथियार से चोंट है एवं पूरी खटिया व जमीन पर खून पडा हुआ है।
उक्त घटना को विस्तार से तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदया सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता को बताया गया जिन्होने निर्देश दिया कि तत्काल गांव मे पता रसी एवं बारीकी से विवेचना करो,किसी भी हालत मे आरोपी पकडा जाना चाहिए । पुलिस अधीक्षक महोदया व्दारा दिए गए निर्देश के पालन मे थाना सरई से 03 टीम का गठन कर अलग-अलग लक्ष्य देकर घटना स्थल के आसपास गांव मे रवाना किया गया।मौके पर अतिपुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली , एसडीओपी देवसर भी पहुचे । फरियादी रोहित बसोर की रिपोर्ट पर देहाती नालसी पर से मर्ग एवं अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। अज्ञात आरोपी की पता तलास हेतु मृतक के परिजनों से बारीकी से पूछताछ की गई प्रकाश मे आए लगभग 10 संदेहियो से लगातार पूछताछ की गई ।घटना स्थल ग्राम कोनी मे पुलिस अधीक्षक महोदया घटना स्थल पर पहुँची जिनके व्दारा घटना स्थल एवं आसपास बारीकी से खुद सर्चिंग की गई एवं विवेचना के संबंध मे अति आवश्यक निर्देश दिए गए।
ग्राम रैला का रहने वाला है आरोपी
एसडीओपी देवसर एवं सरई पुलिस टीम के व्दारा लगातार 06-07 दिन ग्राम कोनी मे सिविल ड्रेस एवं बर्दी मे रहकर कैम्प किया गया एवं अज्ञात आरोपी की पता तलास हेतु कडी मेहनत की गई । विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक मोहित बसोर की पत्नी त्रिशुला बसोर के संबंध ग्राम रैला चौकी बंधौरा थाना माडा के रहने वाले मिथुन बसोर पिता कृपानाथ बसोर से है। मिथुन की ससुराल ग्राम कोनी मे मृतक के घर के पडोस मे थी। जब त्रिशुला अंबाला मे अकेली रहती है तो मिथुन बसोर उससे मिलने अंबाला जाया करता था ,जहां दोनो के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। मिथुन बसोर अंबाला मे होटल मे त्रिशुला बसोर से मिलता था , एक बार होटल मे त्रिशुला बसोर के साथ मारपीट एवं तोडफोड भी किया था। त्रिशुला बसोर के पति मोहित बसोर एवं उसके परिजनों को जव यह बात पता चली तो त्रिशुला को समझाया गया कि मिथुन से बात मत करो ,तव त्रिशुला ने मिथुन को बात न करने एवं संबंध खत्म करने के लिए बोलने लगी, किंतु प्रेम मे पागल हो चुका मिथुन बसोर त्रिशुला बसोर को किसी भी सूरत मे खोना नही चाहता था।
महिला के नाम का हाथ गोदवा लिया था गोदना
मिथुन बसोर इसी प्रेम संबंध के चलते अपने बाये हाथ मे अंगेजी मे MITHUN TRISHUA जानू गोदवाया हुआ है एवं एक बार अपने बाये हाथ की नश भी काट लिया था। मिथुन अक्सर त्रिशुला से कहता था तुम अपने पति को छोडकर मेरे साथ रहने लगो मै तुम्हे बहुत खुश रखूंगा । यदि तुम मेरे साथ नही रहोगी तो मै तुम्हारे पति मोहित को जान से खत्म कर दूंगा। मै तुमको तुम्हारे पति के साथ नही देख सकता हू ,मुझे बहुत जलन होती है,ऐसा मिथुन कई बार त्रिशुला बसोर को बोला । मिथुन बसोर बहुत जिद्दी एवं गुस्सैल प्रवृत्त का था। तब मामले का संदेही मिथुन बसोर को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर बारीकी एवं कडाई से पूछताछ की गई , जिसने बताया कि मै त्रिशुला से बहुत प्रेम करता हू, त्रिशुला मेरी बात नही मान रही थी इस कारण मैने मन मे ठान लिया था कि इसके पति मोहित बसोर को जान खत्म कर दूंगा । घटना दिनांक को शाम को अपने मोटर सायकल से अपने गांव से ग्राम कोनी आया और रात्रि 01 बजे तक सरई बायपास रोड मे निर्माणाधीन पुल के नीचे छिपा रहा।
रात्रि 01 बजे के लगभग पास मे ही मोहित बसोर के घर पैदल चलकर पहुंचा ,जहां मोहित बसोर को घर के बाहर अकेला सोते हुए देखकर बास काटने वाले औजार ( बांकी) से सोते हुए मोहित के गले मे घोप दिया जिससे मोहित बसोर थोडा छटपटाया फिर शांत हो गया । तव मुझको लगा कि मोहित बसोर मर गया। इसके बाद वहां से भाग कर अपने घर रैला आ गया । विवेचना के दौरान आरोपी मिथुन बसोर पिता कृपानाथ बसोर उम्र 33 वर्ष निवासी रैला थाना माडा जिला सिंगरौली (म.प्र.) से घटना मे प्रयुक्त औजार एवं मोटर सायकल बरामद किया गया एवं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाई में महत्वपूर्ण भूमिका
एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम ,निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह ,उनि मनोज सिंह, उनि.बी एल बंसल,उनि सूर्यपाल सिंह ,उनि बालेन्द्र त्यागी, सउनि पुष्पा गिरि,सउनि कमलेश प्रजापति , दिलेन्द्र यादव ,प्विजय तिवारी, हरिभजन सिंह,मोहित सिंह, अशोक यादव, रवि शंकर तिवारी.सदन यादव,शिवम पाटकार,अवध किशोर,धन सिंह , शिवभान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
MP NEWS : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही शुरू हुआ ट्रांसफर, यहां पुलिस विभाग में हुआ थोकबंद तबादला