22168/Hazrat Nizamuddin – Singrauli Urjadhani Express : सिंगरौली। रेल सलाहकार समिति रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम के लंबे समय से निरन्तर प्रयास पर अंततः रेलवे द्वारा ऊजार्धानी सिंगरौली निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22167 दिनांक 12 जून से प्रत्येक रविवार व बुधवार को संचालित की जाएगी तथा गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 जून से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को संचालित की जाएगी।उक्त रेलगाड़ी का मथुरा स्टेशन पर भी ठहराव प्रदान किया गया है।
पहले सप्ताह में एक दिन होती थी संचालित
पूर्व में यह रेलगाड़ी सप्ताह में एक दिन संचालित होती थी अब इसकी आवृत्ति बढ़ाकर दो दिन कर दी गई है। ट्रेन 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 11 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार एवं शनिवार के अतिरिक्त मंगलवार को भी चलेगी। ट्रेन 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 14 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार एवं गुरुवार के अतिरिक्त अब शुक्रवार को भी चलेगी। पूर्व में यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन संचालित होती थी अब इसकी आवृत्ति बढ़ाकर तीन दिन कर दी गई है। इस ट्रेन के मथुरा में ठहराव देने से दर्शनार्थियों को मथुरा एवं वृंदावन के दर्शन का लाभ मिलेगा तथा यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। पूर्व में श्री गौतम की मांग पर इस ट्रेन का ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन में भी दिया जा चुका है।