Singrauli News : सिंगरौली 6 जून। वन परिक्षेत्र बैढ़न के बरहपान बीट में सियार के गुफा में आग लगाकर जलाने एवं शिकार करने वाले एक आरोपी को वन विभाग की टीम ने दबोचने में कामयाब रही।
बैढ़न रेंज के रेंजर भीम सेन वर्मा ने बताया की डीएफओ निर्देशन एवं एसडीओ बैढ़न के मार्गदर्शन में 3 जून को परिक्षेत्र सहायक वृत्त गोभा अन्तर्गत बीट बरहपान के कक्ष क्रमांक आरएफ 406 में वन्यप्राणी रहवास स्थल गुफा में आग लगाकर वन्यप्राणी सियार के बच्चों को जलाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल परिक्षेत्र सहायक गोभा के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके स्थल पर रवाना किया गया। गठित टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर सर्व प्रथम गुफा में लगी आग को ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया गया और जेसीबी मशीन बुलाकर गुफा की खुदाई कर अंदर फसे वन्यप्राणियों के रेस्क्यू का कार्य प्रारम्भ कर गुफा के अंदर वन्यप्राणी सियार के बच्चे का अधजला पैर एवं सिर का कंकाल सहित अन्य हड्डियां प्राप्त हुई। साथ ही गुफा के अंदर वन्यप्राणी सियार का एक जीवित स्वस्थ्य बच्चा उम्र लगभग 1.5 वर्ष मिला।
जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया। इसी बीच ग्रामीणों से पूछतांछ कर गुफा में आग लगाने वाले आरोपी का पता लगा कर आरोपी मो. आदिम शेख पिता लालू शेख निवासी केरवा थाना बैढ़न के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) ख एवं ग तथा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 एवं 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर 6 जून को न्यायालय बैढ़न में पेश किया गया। जहां से उसे 20 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पचौर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में डिप्टी रेंजर गोभा सिरीश कुमार रावत, उप वनक्षेत्र पाल, धर्मराज सिंह वनपाल, सुशील कुमार बुनकर, देवपति सिंह वनरक्षक, महेन्द्र तिवारी, सर्वेश तिवारी एवं विपिन कुमार पाण्डेय वनरक्षक सहित अन्य कर्मचारियों की भूमिका सरहानीय रही है।