Today MP Weather Update : कल शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है जिससे मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने आज भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है जिससे मध्य प्रदेश वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल जाएगी आपको बता दे की कल रतलाम, इंदौर, छिंदवाड़ा, धार, विदिशा और कटनी में जोरदार बारिश हुई थी और लोगों को गर्मी से राहत मिली है आज मध्य प्रदेश के 37 जिलों में आंधी के साथ-साथ बारिश और कुछ जगहों पर चमक और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में दोपहर तक रहेगी तेज गर्मी
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, भिंड, ग्वालियर, रीवा, मऊगंज, छतरपुर और सीधी में दोपहर तक तेज गर्मी रहने का अनुमान जताया गया है इसके साथ ही शाम होते ही चमक और गरज के साथ बौछारें पढ़ने की उम्मीद जताई गई है.
इन 37 जिलों में होगी बारिश
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के 37 जिलों में आज बारिश का अनुमान जताया गया है जिसमें से बड़वानी, इंदौर, देवास, शाजापुर, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया,सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्ना, भोपाल, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, और खरगोन मैं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और सीधी में आज दोपहर तक तेज गर्मी और शाम ढलते ही आंधी चल सकती है.
ये भी पढ़ें : MP News : मध्य प्रदेश में होगा 60000 करोड़ का निवेश, CM मोहन यादव ने दी मंजूरी, बेरोजगारों के खुलेंगे भाग्य