Adani Group : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देने के उद्देश्य से बुधवार को बंधौरा स्थित अदाणी पॉवर के महान एनर्जेन लिमिटेड द्वारा विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अदाणी समूह ने वर्ष 2030 तक 10 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में महान एनर्जेन लिमिटेड द्वारा 1100 से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तरफ एक कदम और आगे बढ़ाया है। इस मौके पर अदाणी समूह के पर्यावरण विभाग के द्वारा हरित पृथ्वी बनाने एवं सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से नीम, बरगद, महुआ, जामुन, अमरुद, अर्जुन और शीशम के पेड़ लगाए गए।
2.5 मिनट में 1100 से ज्यादा सामूहिक पौधरोपण
इस मौके पर अदाणी समूह के पर्यावरण विभाग के द्वारा हरित पृथ्वी बनाने एवं सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से महान एनर्जेन लिमिटेड के स्टेशन हेड श्री प्रमोद बिहारी प्रसाद एवं अलग-अलग विभाग के प्रमुखों के नेतृत्व में 100 से ज्यादा कर्मचारियों के द्वारा प्लांट के परिसर में मात्र ढाई मिनट के भीतर 1100 पौधरोपण कर एक मिसाल कायम किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम भूमि पुनर्स्थापन, और सूखा लचीलापन पर ध्यान कुछ महीने में अदाणी ग्रुप की पर्यावरण एवं सीएसआर टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता के ऐसे कई आयोजन कराए गए हैं, जिससे लोग पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करने के लिए प्रेरित हो सकें। पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के विषयों पर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। क्षेत्र में जैव विविधता संरक्षण के महत्व और प्लास्टिक प्रदूषण के विनाशकारी परिणामों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और एक स्थायी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम पूरे वर्ष स्थानीय विद्यालयों, पंचायती संस्थानों, स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों एवं ग्रामीण बाजारों जैसे सार्वजानिक स्थानों पर आयोजित किए जायेंगे.