Singrauli News : वैढ़न, सिंगरौली। बीते 6 जून को बरगवां थाना क्षेत्र के गांव कचारी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिका अपने घर से सुबह बिना बताए निकल गई थी। जिसे बरगवां पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार की सुबह नाबालिका अपने माता के साथ सौच करने निकली थी। मां उसे छोड़कर घर वापस आ गई थी, पर नाबालिका काफी देर तक भी जब घर पर नहीं पहुंची तो परिजन चिंतित होकर उसे सभी जगह की ढूंढने लगे। पूरे गांव में ढूंढने के बाद भी नाबालिका का कुछ पता नहीं लगा तो परेशान परिजन बरगवां थाने जा पहुंचे। जहां उन्होंने नवागत निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा को सारी बात बताई। उसके परिजनों ने आशंका व्यक्त की थी कि कुछ दिन पहले ही उनके मोबाइल पर गांव के ही लड़के ने फोन कर किया था।
अपहरण जैसी किसी अनहोनी घटना से आशंकित परिजनों की बात सुनकर निरीक्षक ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा गुम इंसान को दस्तयाब के लिए मिले दिशा निर्देश के तहत एसडीओपी के के पांडे के मार्गदर्शन में धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर लापता नाबालिका की लगातार तलाश शुरू कर दी। पुलिस द्वारा लापता नाबालिका के परिजनों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ पर सुराग हाथ लगे। जिस आधार बनाते हुए पुलिस ने गुम बालिका को ग्राम पिपरा में उनके रिश्तेदार के घर से दस्तयाब कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। नाबालिका ने बताया कि उसकी मां उसे पढ़ने के लिए डांटती थी जिस कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी।