MP News : कल दिनांक 09.06.2024 को मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह था जिसमें से मध्य प्रदेश से कुल पांच सांसदों को जगह मिली जिसमें से शिवराज सिंह चौहान, सावित्री ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, दुर्गादास उइके ने शपथ ली लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन पांच मंत्रियों में सबसे ज्यादा संपत्ति किसके पास है और अगर नहीं जानते तो चलिए अपने इस लेख में आपको बताते हैं कि कौन से मंत्री के पास कितना पैसा है.
एमपी के सबसे अमीर मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित चेहरों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी लिया जाता है ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण सुनते ही पूरा मैदान तालियों से गूंजने लगता है ज्योतिरादित्य सिंधिया बहुत ही प्रखर वक्ता भी है और वह राजघराने से ताल्लुक रखते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी-गुना से सांसद है और यह मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की उम्र 53 वर्ष है और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 40.1 करोड रुपए की संपत्ति है वहीं पूरे सिंधिया परिवार की बात करें तो इनके पास कुल 424.77 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
शिवराज सिंह चौहान से 12 गुना अमीर हैं ज्योतिराज सिंधिया
जैसा कि हमने आपको बता ही दिया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 40.1 करोड रुपए के मालिक है तो वहीं मध्य प्रदेश में चार बार के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के पास मात्र 3.5 करोड रुपए की संपत्ति है शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से छठवीं बार सांसद चुने गए हैं और इस बार उन्होंने सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए 8 लाख से ज्यादा वोटो के मार्जिन से चुनाव जीता है.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : दो दिनों पूर्व घर से गायब 70 वर्षीय महिला का जंगल में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी