Mohan Cabinet Big Decision : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मध्यप्रदेश की सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है और लगभग 3 महीने बाद मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में लिए गए कुछ फैसलों की जानकारी दी जिसमें से 46491 नए पदों की भर्ती करने का भी प्रस्ताव पास किया गया इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से गाय को लेकर भी एक अहम फैसला लिया गया है आज हम इस फैसले के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं.
अब सड़कों पर नहीं दिखेंगी गाय
कैलाश विजयवर्गी ने मीडिया को बताया कि यह साल गौ रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा गायों को पकड़कर गौशालाओं तक पहुंचाया जाएगा और गौशालाओं को उन्नत बनाया जाएगा जिससे सड़कों पर घूम रही गायों से निजात मिल सके इसके साथ ही बीमार गायों के इलाज के लिए हाइड्रोलिक गाड़ियां उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे गायों को आसानी से गौशाला तक पहुंचा जा सके.
ये भी पढ़ें : Government Job In MP : मोहन सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, एमपी में 46491 नये पदों पर होगी भर्ती