Singrauli To Rewa Aircraft : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है जिससे अब लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए घंटो का समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा आप सिंगरौली से रीवा मात्र आधे घंटे में पहुंच जाएंगे और रीवा से जबलपुर मात्र 20 मिनट में पहुंचेंगे.
शुरू हुआ फ्लाइट सर्विस
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 14 मार्च को स्टेट हैंगर भोपाल से PM श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया था और अब इसी के तहत पहली फ्लाइट 13 जून 2024 को उड़ान भरेगी जिससे प्रदेशवासियों को एक बड़ी राहत मिलेगी खास तौर से उन लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा जो अपना कीमती समय बचाना चाहते हैं और लोगों को हवाई जहाज में घूमने का मौका भी मिलेगा.
सिंगरौली रीवा जबलपुर भोपाल के लिए ये रहा शेड्यूल
13 जून को सुबह 7:45 पर फ्लाइट भोपाल से उड़ेगा और 9:15 पर जबलपुर पहुंच जाएगा इसके बाद 9:45 पर जबलपुर से रीवा के लिए उड़ान भरेगा और 11:15 पर रीवा पहुंचेगा 11:30 पर रीवा से सिंगरौली के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर के 12:00 बजे सिंगरौली पहुंच जाएगा मतलब रीवा से सिंगरौली पहुंचने में मात्र आधे घंटे का समय लगेगा इसके बाद 12:15 पर सिंगरौली से रीवा के लिए उड़ान भरेगा और 12:45 पर यह फ्लाइट रीवा पहुंच जाएगा तत्पश्चात दोपहर 1:15 पर रीवा से जबलपुर के लिए उड़ान भरेगा और 2:35 पर जबलपुर पहुंच जाएगा इसके बाद जबलपुर से 2:45 पर उड़ान भरेगा और 4:15 पर यह फ्लाइट भोपाल पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें : 13 जून को PM Shri Air Tourism Service की पहली उड़ान, सिंगरौली रीवा के साथ-साथ इन शहरों से भरेगी उड़ान