Singrauli News : सिंगरौली वैढ़न के गनियारी में स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की वसंत विहार कॉलोनी में आवास लेकर उसे किराये पर देने वालों के खिलाफ नगर निगम अब सख्त हो गया है। इस क्रम में हाल ही में नगर निगम ने इस कॉलोनी के ऐसे दो आवासों आवास क्रमांक ईडब्ल्यूएस 5/15 और ईडब्ल्यूएस 7/11 का आवंटन निरस्त कर दिया है और इन आवासों के हितग्राहियों के द्वारा जमा की गई राशियों को भी राजसात करने की कार्यवाही की है। इन दोनों आवासों के आवंटन निरस्त किये जाने की कार्यवाही का नगर निगम से प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकरी के द्वारा जो पत्र जारी किया गया है। उसमें बताया गया है कि उक्त दोनों आवासों को आवासों के स्वामी किराये से देकर इसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे थे।
दोनों किरायेदार आये दिन फैलाते थे अशांति
आवंटन निरस्ती के पत्र में ये भी कहा गया है कि उक्त दोनों आवासों में किराये से रहने वाले लोगों के द्वारा कॉलोनी में आये दिन अशांति फैलायी जा रही थी, जिससे परेशान कॉलोनीवासियों के द्वारा कुछ दिन पहले ही चंद्रा वेलफेयर रहवासी सोसायटी के बैनर तले इसकी लिखित शिकायत नगर निगम कमिश्नर से की थी। जिसके बाद कमिश्नर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने दोनों आवासों का स्थल मुआयना कर जांच की, जिसमें आरोप भी सही पाये जाने पर दोनों आवासों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है।
कॉलोनी में प्रत्येक आवास की जांच करने की मांग
वार्ड 41 पार्षद के प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने कहा है कि इस कॉलोनी मैं आये दिन गुंडागर्दी, अनैतिक कृत्य और अन्य अवैध कार्य करने की शिकायतें आती रहती हैं। इससे असुरक्षा भी हावी रहती है। चूंकि ये कॉलोनी शहर की मुख्य बसाहट से कुछ दूर है और कॉलोनी में आने- जाने पर निगरानी नहीं हो पा रही है, तो कायदे से सुरक्षा की दृष्टि से ननि एक बार अभियान चलाकर आवास में रहने वालों की जांच कराये।
ये भी पढ़ें : 100 देशों के TOP-10 स्कूलों में MP के CM Rise Schools ने बनाई जगह, CM Mohan यादव ने दी बधाई