Singrauli News : सिंगरौली (वैढ़न)। निगाही में ओबी कंपनी केटीएल (सिक्कल लॉलिस्टिक-कंडोई) में नौकरी और नौकरी के नाम पर चल रही धांधली को बंद करने की मांग को लेकर कुछ विस्थापित तीन दिन से धरना दे रहे हैं। ये सभी निगाही जीएम ऑफिस मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठे हैं। इन सभी का कहना है कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी भी इनके हौसले पस्त नहीं कर सकती है और आंदोलन जारी रहेगा।
अगर निगाही प्रबंधन नहीं मानेगा तो एनसीएल मुख्यालय का भी घेराव करेंगे। इसलिए वास्तविक विस्थापितों को केटीएल में भर्ती करने में प्राथमिकता दी जाए। धरना देने वालों में सुभेन्द्र सिंह, संदीप चंदेल, विक्रम, शिव, सतेन्द्र, शैलेन्द्र सिंह व योगेन्द्र सहित अन्य विस्थापित शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Biggest District Of MP : इंदौर या छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन? MP का सबसे स्वच्छ जिला कौन?