MP NEWS : कुछ दिन पूर्व जबलपुर में प्राइवेट विद्यालयों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई थी जिसमें शिक्षा माफियाओं की कमर टूट गई थी इसमें कुल 11 प्राइवेट विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी और लगभग 51 आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी अब इस कार्यवाही से शिक्षा को व्यापार समझने वाले तमाम स्कूल संगठन इस कार्यवाही को गलत बताने में जुट गए हैं इसी को लेकर आज इंडियन अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन ने जबलपुर में पत्रकार वार्ता बुलाई थी इस संगठन की अध्यक्षता विवेक त्रिपाठी कर रहे थे और उन्होंने पत्रकारों से चर्चा किया विवेक त्रिपाठी के बारे में आपको बता दे तो यह जबलपुर जिले में ही तहसीलदार के पद पर काम कर चुके हैं और अब जबलपुर में ही उनके कई आलीशान रिजॉर्ट है इसके साथ ही कई फाइव स्टार स्कूलों में भी इनका पैसा लगा हुआ है.
पत्रकारों ने कर दी बोलती बंद
इस संगठन द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि फर्जी आईएसबीएन को लेकर चर्चाओं में हवा बनाई गई है वह एकदम गलत है राजा राममोहन राय आईएसबीएन कोई वैधानिक संस्था नहीं है इसमें रजिस्टर न होने से कोई पुस्तक फर्जी नहीं हो जाती इसलिए फर्जी आईएसबीएन को बिना जाने किसी पर कार्यवाही करना गलत है इसी पत्रकार वार्ता में से जब पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू किया तो सभी के पसीने छूट गए और मुंह पर ताला लग गया और संगठन से जुड़े सभी लोग घूम फिरकर आईएसबीएन पर बात करने लग जाते हैं पत्रकारों ने जब सवाल किया कि अवैध वसूली पर आप लोग आज तक क्यों नहीं बोल अभिभावकों से आईडी कार्ड, बस के लिए कार्ड, एक्स्ट्रा एक्टिविटी सहित किताब कापी हर चीज पर लूट किया जाता है उस समय आप लोग कहां थे आप लोगों ने अभिभावकों से खुले आम लूट करते वक्त कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं की जब स्कूल अपने मनमानी पर उतारू थे और शासन के पोर्टल पर कोई जानकारी अपलोड नहीं किए थे तब यह संगठन क्या कर रहा था इस सवाल से संगठन के सभी सदस्यों ने चुप्पी साथ ली.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : माड़ा टीआई लाइन अटैच, चोरियों पर लगाम लगाने के लिए अब सुबह 5 बजे तक पुलिस करेगी गश्त