SINGRAULI NEWS : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगरौलीवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है जिससे सिंगरौली वासी अब मात्र 1125 रुपए देकर हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे सिंगरौली जिले के लोग कब से सिंगरौली जिले में हवाई सफर की मांग करते आ रहे थे इसी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वायुयान की सेवा प्रारंभ कर दी है और गुरुवार को सिंगरौलिया हवाई पट्टी से पहली बार किसी हवाई जहाज ने सिंगरौली के लोगों को लेकर उड़ान भरी और अब सिंगरौली के लोगों का हवाई जहाज में सफर करने का सपना पूरा हो रहा है.
किराया केवल 1125 रुपए
आपको बता दें कि आप इस सफर का आनंद लेने के लिए https://flyola.in/ वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं और सिंगरौली से रीवा जाने के लिए मात्र आधे घंटे का समय लगेगा कंपनी द्वारा इस समय टिकट पर 50% की छूट दी जा रही है जो की एक महीने चलने वाली है सिंगरौली से रीवा का टिकट 2250 रुपए है जो 50% छूट के बाद केवल 1125 रुपए रह जाता है इसलिए आप मात्र 1125 रुपए देकर हवाई सफर का आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Indian Judicial Code : हत्या करने पर अब नहीं लगेगी 302 की धारा इसके साथ ही दुष्कर्म की धारा 376 में भी होगा बदलाव