Singrauli News : नई दिल्ली एवं भोपाल से बीना होकर सिंगरौली आने वाली साप्ताहिक ट्रेन आगामी 22 जून से लेकर 10 जुलाई तक बंद रहेंगी। साप्ताहिक ट्रेनों के करीब एक पखवाड़े से अधिक समय तक बंद रखने से मुसाफिरों की फिर से परेशानिया बढ़ने वाली है।
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के द्वारा जानकारी साझा की गई है कि भोपाल, नई दिल्ली से बीना होकर सिंगरौली अपडाउन करने वाली साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन 22 जून से 10 एवं 11 जुलाई तक बंद किया गया है। जिसमें ट्रेन नम्बर 22165, 22166, 22167, 22168 शामिल हैं। इसमें ऊर्जाधानी एवं निजामुद्दीन ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन सिंगरौली तक आ रही थी। लेकिन रेलवे ने उक्त ट्रेनों को आगामी 10 जुलाई तक परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में मुसाफिरों को अन्य ट्रेनों से यात्रा करना काफी कठिन साबित होगा।
ये भी पढ़ें : Recruitment Village Employment Sssistant Postponed : अब ग्राम रोजगार सहायकों की नही होगी नई भर्ती