Singrauli News : 16 जून से 10 जुलाई तक सिंगरौली से चलने वाली अथवा सिंगरौली से होकर चलने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है अथवा उनके मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है। यह परिवर्तन मालखेड़ी व महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशन में प्री एनआई और एनआई कार्य के लिए किया गया है। जो 16 जून से शुरू होकर 5 जुलाई तक प्री-एनआई होगा और उसके उपरांत 6 से 10 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा।
शक्तिपुंज एक्सप्रेस 25 दिनों तक लाइफ लाइन बनी रहेगी
ट्रेनों के रूट डायवर्सन और कैंसिलेशन के बीच जबलपुर से हावड़ा को चलने वाली 11447/11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस फिर एक बार लगभग 25 दिनों तक लाइफ लाइन बनी रहेगी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के द्वारा इस आशय का नोटिफिकेशन शनिवार को जारी कर दिया गया है। जिसमें इस रूट सहित अन्य ट्रेनों सहित कुल 13 जोड़ी ट्रेनों को प्रस्थान करने वाले स्टेशन से ही निरस्त कर दिया गया है। इनमें डेली व साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं। किसी भी ट्रेन से यात्रा करने से पूर्व यात्रियों को पूछताछ कर लेना होगा। भोपाल से सिंगरौली और सिंगरौली से हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सप्ताह में तीन फेरे भोपाल व दो फेरे सिंगरौली के शुरू होने से पहले ही विराम लग गया है।
अचानक बंद हुई ट्रेनों से लोगों को हुई समस्या
सिंगरौली से लगभग 25 दिनों तक ट्रेनों का व्यवधान बना रहेगा। इस दौरान व्यावसायिक यात्राएं करने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है। ट्रेनों के कैंसिल और टायवर्ट होने की सूचना प्रातः 10 बजे से ही टिकट आरक्षण बंद कर दिए जाने के समय से होने लगी थी। उसी समय पूमरे हाजीपुर ने नोटिफिकेशन जारी कर ट्रेनों के परिचालन रोक दिए थे और 10 जुलाई तक आरक्षण बंद कर दिए।