NTPC Singrauli : एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 2 यूनिट का काम तेजी से चल रहा है और यह टोटल काम 1600 मेगावाट पावर उत्पादन का है अभी इस प्लांट में 2000 मेगावाट की बिजली पैदा की जाती है लेकिन 1600 मेगावाट की दो यूनिट लग जाने के बाद एनटीपीसी सिंगरौली की टोटल उत्पादन क्षमता 3600 मेगावाट हो जाएगी और यह प्लांट जब बन कर तैयार हो जाएगा तो युवाओं को प्लांट को चलाने के लिए जॉब पर रखा जाएगा जिससे हजारों युवाओं को काम भी मिलेगा।
ईडी ने किया निरीक्षण काम तेजी लाने को कहा
एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक एन. श्रीनिवास राव ने तीसरे स्टेज के यूनिट्स के स्थापना स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही तीसरे स्टेज के विस्तार को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य तेज हो गया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की और नए पुराने कामकाज की समीक्षा किया।