MP NEWS : 45 दिन लंबे ग्रीष्म अवकाश के बाद आज से शासकीय स्कूलों में एक फिर रौनक लौटने जा रही है। शासन के निर्देश पर 18 जून को स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान शिक्षक विद्यार्थियों को टीका लगाकर स्कूल में स्वागत करेंगे। वहीं स्कूल चलें हम अभियान भी संचालित किया जायेगा। जिसमें प्रेरणादायी व्यक्तियों को विद्यालय में आमंत्रित किया जायेगा। वह व्यक्ति बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित करेंगे। वहीं उनके समक्ष प्रेरक बातें रखते हुए पढ़ने की लिए उत्साहित करेंगे। यही नहीं अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जायेगा, उन्हें भी पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया जायेगा।
इसी कड़ी में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री मप्र शासन राधा सिंह शासकीय हाईस्कूल चुर्की में आयोजित होने वाले स्कूल चलें हम कार्यक्रम में शामिल होंगी। वह शाला से दूर रहने वाले चिन्हित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का स्वागत करेंगी। वहीं बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। शिक्षकों को समय से स्कूल में उपस्थित होकर पढ़ाई करने के लिए भी निर्देश देंगी। स्कूल चलें हम अभियान तीन दिन तक चलेगा। 18 जून को अभिभावकों और टीचर्स की बैठक होगी। उनसे शैक्षणिक गतिविधियों की चर्चा की जायेगी। शाला से दूर रहने वाले बच्चों को स्कूल में स्वागत किया जायेगा। 19 जून को अभिभावक टीचर्स बैठक के अलावा पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी की अभिभावकों को जानकारी दी जायेगी।
ये भी पढ़ें : बस कुछ घंटों के इंतजार के बाद 9.26 करोड़ किसानों को पीएम मोदी देंगे PM Kisan Nidhi के 17वीं किस्त का तोहफा