Singrauli News : आज मंगलवार दोपहर एनसीएल दुद्धिचुआ परियोजना के सेक्टर बी अंतर्गत शापिंग काम्पलेक्स के पास एक इंडिगो कार पर सवार होकर एनटीपीसी विन्ध्यनगर में पदस्थ फीजियोथेरेपिस्ट, चिकित्सक अपनी मासूम बेटी के साथ जा रही थी कि कार में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी। किसी तरह महिला चिकित्सक तथा उनकी मासूम बेटी ने कूदकर अपनी जान बचायी।
टाटा इंडिगो कार से दुद्धिचुआ आवास की ओर आ रही
हासिल जानकारी के अनुसार एनटीपीसी विन्ध्यनगर में फीजियोथेरेपिस्ट के पद पर तैनात रीतुश्री पांड्या अपनी मासूम बेटी को लेकर विन्ध्यनगर चिकित्सालय से अपनी टाटा इंडिगो कार से अपने दुद्धिचुआ आवास की ओर आ रही थी। जैसे ही गाड़ी दुद्धिचुआ सेक्टर बी अंतर्गत शापिंग काम्पलेक्स पर पहुंची तो गाड़ी में अचानक आग लग गयी। बताया जाता है कि गाड़ी में कुछ देर पहले ही धुआं उठ रहा था। आग लगने का अंदेशा होने पर महिला चिकित्सक जैसे ही अपनी मासूम बेटी को लेकर गाड़ी से बाहर निकली अचानक गाड़ी आग का गोला बन गयी और जलकर खाक हो गयी।
फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
आस-पास के लोगों को जैसे ही आग लगने की जानकारी हुयी तो फायरब्रिगेड को फोन किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक टाटा इंडिगो कार जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जाता है कि गाड़ी पुरानी थी और अंदेशा जताया जा रहा है कि आग बैटरी में शार्ट सर्किट होने से लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : Gautam Adani का ये विशाल पावर प्लांट अकेले ही एक देश को दे सकता बिजली, बेरोजगारों की हो गयी मौज