International Picnic Days 2024 : सिंगरौली जिले में पिकनिक मनाने के लिए लोगों के पास रोज गार्डन, लेक पार्क विंध्यनगर, माड़ा के जंगल जैसे इक्का-दुक्का ऑप्शन हुआ करते थे। इन जगहों पर बार- बार जाकर लोग इतने बोर हो चुके थे कि वह जिले के बाहर आसपास के पिकनिक स्पॉट्स, छत्तसीगढ़ में रकसगंडा, यूपी में शक्तिनगर की चिल्का झील में जाने को मजबूर हुआ करते थे। पिछले करीब एक दशक में सिंगरौली जिले में पिकनिक स्पॉट्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। जिससे लोगों को जिले में ही पिकनिक मनाने के लिए इतने ऑप्शन हो गये हैं कि साल में दो-तीन बार अगर पिकनिक मनाना है, तो अलग-अलग स्पॉट्स पर जा सकते हैं।
ये रहे सिंगरौली जिले कुछ ख़ास पिकनिक स्पॉट्स
बुद्धा टेंपल सासन से आगे सिद्धीकलां में एक पहाड़ी को रिलायंस पावर ने गार्डन के रूप में डेवलेप किया गया है। यहां कुछ दूरी की ऊंची चढ़ाई को चढ़कर लोग हरी वादियों का लुत्फ लेते हैं और रोज भीड़ उमड़ी रहती है।
माड़ा ईको पार्क
पहले माड़ा में पिकनिक के लिए कोई व्यवस्थित स्थल नहीं था, जिससे लोग जगह में पिकनिक मनाते थे जो असुरक्षित भी रहता था, लेकिन अब प्रशासन ने वन विभाग व एनसीएल की सहायता से यहां ईको पार्क बनाकर उसमें एडवेंचर आदि का इंतजाम कर बेहतरीन पिकनिक स्पॉट डेवलेप किया है।
रोज गार्डन
ये जयंत परियोजना में स्थित है। इसमें हमेशा से तरह-तरह के झूलों, हरी वादियों, स्वीमिंग पूल के साथ बच्चों की ट्रेन सभी को लुभाती है। इसमें म्यूजिकल फाउंटेन की व्यवस्था दो वर्ष पहले की गयी है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है
मुड़वानी डैम
यहां पहले सिर्फ खुली झील हुआ करती थी, जिससे पिकनिक मनाने दौरान असुरक्षा हावी रहती थी। अब यहां नगर निगम, पर्यटन विभाग ने एनसीएल के सहयोग से पूरे स्थल को नया लुक दिया है। यहां पर नौका विहार की भी सुविधा है.
निगाही ईको पार्क
निगाही परियोजना के खदान मार्ग में हाल ही में एक नया ईको पार्क डेवलप किया गया है, जो पहले सामान्य झील हुआ करती थी। इस ईको पार्क में आगे चलकर नौका विहार की भी योजना है। यहां की झील व हरी-भरी वादियां लोगों को खूब लुभाती हैं.
लेक पार्क
विंध्यनगर में एनटीपीसी परिसर में स्थित लेक पार्क पहले पिकनिक मनाने के लिए एकमात्र सुरक्षित स्थल हुआ करता था और आज भी है। काफी क्षेत्र में एनटीपीसी ने अपने कॉलोनी क्षेत्र में विकसित किया है।
औड़ी हनुमान मंदिर
वैसे तो ये देव स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, लेकिन यहां लोग पूजन के साथ-साथ दोस्तों या परिजनों के साथ पिकनिक भी मनाने के लिए जाते हैं।