MP Congress President : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अब उनके पद से हटाने का तेज हो चुकी है और उनके ही पार्टी के लोग अब उनका पद से हटाने की मांग करने लगे हैं आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को करारी शिकस्त मिली है जिसमें कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 29 की 29 लोकसभा सीट हार गई इसके बाद कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह देखने को मिल रही है और अब उनको पद से हटाने की मांग तेजी से उठने लगी है.
अजय सिंह ने उठाए थे सवाल
आपको बता दे की लोकसभा चुनाव परिणाम आने के ठीक कुछ दिन बाद ही कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर जबरदस्त हमला बोला था और उनके कार्यकाल पर ही सवाल उठा दिया था इसके बाद ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था की यह विरोध तेजी पकड़ेगा और हुआ भी ऐसा अब उनकी ही पार्टी में उन्हें पद से हटाने की मांग तेज हो चली है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता अमिताभ अग्निहोत्री ने कर दी बड़ी मांग
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने जीतू पटवारी को उनके पद से हटाने की मांग करदी आपको बता दें कि लोकसभा की सभी 29 की 29 सीटें हारने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पर अभी भी चिंतन और मनन जारी है और अब मध्य प्रदेश के कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने जीतू पटवारी को पद से हटाने की मांग कर डाली है और लोकसभा चुनाव में 8% वोट शेयर कम होने पर भी सवाल उठाए हैं इसके साथ अमिताभ अग्निहोत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जून खड्गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को चिट्ठी भी लिखी है और कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का स्वयं उनके गृह क्षेत्र इंदौर में ही उनका कोई प्रभाव नहीं है.