Jayant-Nigahi Marg Singrauli : जर्जर होते जा रहे जयंत-निगाही मार्ग के जीणर्णोद्धार का इंतजार खत्म होने का समय आ गया है और अब कुछ ही दिन के भीतर ये कार्य शुरू होने वाला है, क्योंकि इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए बुधवार को भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन नेहरू अस्पताल तिराहे के पास किया गया। भूमि पूजन एनसीएल मुख्यालय से आये एचओडी सीएसआर आरके सिंह गौतम, प्रबंधक सीएसआर अभिनय दीक्षित व संविदाकार सौरभ अग्रवाल द्वारा किया गया। बता दें कि इस मार्ग के जीणर्णोद्धार का कार्य एनसीएल द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए एनसीएल के द्वारा बाकायदा टेंडर जारी किया गया था और ये टेंडर संविदा फर्म एनपीसीसी को मिला है।
बता दें कि इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए पिछले कई वर्ष से मांग उठ रही थी। जिससे पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य ने भी तत्कालीन सीएमडी पीके सिन्हा को पत्र लिखकर इस मांग को रखा था। फिर तत्कालीन कलेक्टर केवीएस चौधरी ने भी एनसीएल सीएमडी से चर्चा की थी। जिस पर सहमति भी बनी थी। इसके बाद दोनों अधिकारी जिले से चले गये और मामला अटक गया। इसके बाद आये तत्कालीन कलेक्टर राजीव रंजन मीना और निवर्तमान सीएमडी भोला सिंह ने अपने-अपने स्तर से पहल की। अड़चनों को दूर कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में योगदान दिया। इसके साथ ही दैनिक भास्कर भी समय-समय पर इसमें आ रही अड़चनों व लोगों के विचार जिम्मेदारों तक पहुंचाता रहा है। जिससे देर-सवेर इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए कुछ माह पहले एनसीएल ने टेंडर जारी किया और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब भूमिपूजन किया गया।
मानसून के कारण पिछड़ सकता है कार्य
वैसे एक बात ये भी है कि इस मार्ग के जीर्णोद्धार के अब भले शुरू होने वाले हैं, लेकिन इसमें अधिकांश कार्य डामरीकरण का है और अब मानसून भी सिर पर है और किसी भी दिन दस्तक दे सकता है। ऐसे में इस स्थिति को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, लेकिन इन स्थिति के बाद भी अगर इसमें डामरीकरण किया गया, तो गुणवत्ता प्रभावित होने का खतरा सर्वाधिक रहेगा और अगर डामरीकरण कार्य नहीं किया गया तो इसके कारण इस कार्य में लेटलतीफी हो सकती है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : मानसून आने से पहले जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, बाढ़ आपदा आने पर इस नम्बर पर करें संपर्क