Shri Anna Samvardhan Yojana : मध्य प्रदेश से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं और किसानों के हित में एक बड़ी योजना शुरू करने वाले हैं इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश से की जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए हमेशा से किसानों को प्रेरित करते हुए चले आ रहे हैं और इसके लिए सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं भी चलाई जा रही है अब केंद्र सरकार द्वारा श्री अन्न संवर्धन योजना चलाई गई है और इस योजना के द्वारा सरकार मोटे अनाज की खेती करने वाले सभी किसानों को सब्सिडी देती है शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल इस योजना के अभियान की मध्यप्रदेश से शुरुआत करने जा रहे हैं और यह भव्य कार्यक्रम मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से शुरू किया जाएगा इसके साथ ही यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा.
किसानों को होगा बड़ा फायदा
इस योजना के शुरू हो जाने के बाद किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन राशि भी सरकार द्वारा दी जाएगी किसानों को कोदो, कुटकी उत्पादन में प्रति कुंतल ₹1000 प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा इसके उत्पादन की तरफ आकर्षित हो इसके साथ ही बीज खरीदने के लिए सब्सिडी देने का भी प्रावधान है अभी इस मोटे अनाज के उत्पादन में छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, शिवनी, और बालाघाट जिले आगे है मोटे अनाजों में बाजरा, मड़वा, कंगनी, कुटकी, कोदो, सांवा, जौ, ज्वार जैसी फसलों की खेती की जाती है, इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें : Forest Guard Bharti 2024 : वनरक्षक बनने का सुनहरा अवसर, एक साथ हो रही बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन, ये रही लास्ट डेट