Bhojshala Survey 91st Day : धार भोजशाला में एएसआई सर्वे के 91 वें दिन गुरुवार को उत्तर-पूर्वी कोने से मिट्टी हटाने के दौरान तीन अवशेष निकले। इसमें काले पाषाण पर डेढ़ फीट ऊंची भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, दो देवगण समेत एक पत्थर पर मांडने की आकृतियां बनीं हैं। टीम ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में इन अवशेषों को जांच में शामिल किया।
7 सर्वेयर, 36 मजदूरों के साथ दोनों पक्षों के लोगों ने सुबह 8 बजे से भोजशाला में प्रवेश किया। जहां एक टीम ने उत्तर-पूर्वी कोने व कमाल मौलाना दरगाह के पश्चिमी हिस्से में मिट्टी हटाने के काम को आगे बढ़ाया। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया मिट्टी हटाने के दौरान तीन अवशेष निकले है। इसमें काले पत्थर पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति है, हालांकि मूर्ति के एक हाथ की तरफ कुछ स्क्रैच लगा है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : 6 सीटर विमान में लोगों को नही मिल पा रही जगह, सिंगरौली से बड़ा विमान चलाने की जरूरत