Singrauli News : सिंगरौली कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के नेत्व में जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत जनपद पंचयत बैढ़न के विभिन्न ग्राम पंचायतो में जल संर्वधन के कार्य किये जा रहे है।
इन जगहों पर किये जा रहे है काम
जिसके तहत ग्राम पंचायत रजमिलान में हायक सेकन्ड्री स्कूल के पास तालाब गहरी करण का कार्य मनरेगा योजना के तहत 0.94 लाख की लागत से किया जा रहा है। वही ग्राम पंचायत पोड़ीडोल में 1.97 लाख की लागत से तालाब गहरी करण कार्य भैया लाल के घर के पास किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बनौली में मनरेगा मद से पटेल मोहल्ला बनौली में तालाब गहरीकरण कार्य लागत 1 लाख से कराया जा रहा है।ग्राम पंचायत मधुरा में तालाब गहरीकरण का कार्य लागत 0.99 लाख से कराया जा रहा है।
जल गंगा अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्सुआ लाल में प्राथमिक शाला के पास सोकपिट का निर्माण कार्य 15 वे वित्त मद से 0.18 लाख की लागत से कराया जा रहा है।वही ग्राम पंचायत मझौलीपाठ में सोकपिट का निर्माण 15 वे वित्त मद से लागत 0.18 से कराया जा रहा है।