Singrauli News : संकुल प्राचार्य बगदरा के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत कलेक्टर से करने का सिलसिला जारी है। मोनू कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने संकुल प्राचार्य बगदरा शिवशंकर सिंह पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों से नियम विरुद्ध जाकर 1250 रुपये प्रति छात्र वसूलने का आरोप लगाये हैं। आवेदन में मोनू कुमार ने कहा है कि प्राथमिक पाठशाला लेदपुरवा व माध्यमिक शाला भुईधरवा में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति इस साल हुई थी। जबकि दोनों अतिथि शिक्षक कभी स्कूल में पढ़ाने के लिये नहीं उपस्थित होते हैं। संकुल के सभी स्कूलों में पदस्थ अतिथि शिक्षकों के मानदेय का बिल सबसे पहले लगाया जाता है। इसके बाद भुईधरवा व लेदपुरवा में पदस्थ अतिथि शिक्षकों के मानदेय का बिल लगाकर राशि अपनी जेब में रख लिया जाता है। पैसा देने वाले प्राइमरी शिक्षकों की पदस्थापना नजदीकी स्कूल में की जाती है। जिसमें नेहा साहू का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। उनकी पदस्थापना प्राथमिक शाला कठहवा से माध्यमिक शाला कुलकवार में किया गया है। जबकि दोनों जगह पर्याप्त संख्या में शिक्षक पदस्थ हैं।
संकुल प्राचार्य शिक्षकों की अटेंडेस जांच करते हैं और उसमें जबरिया गलती निकालकर कार्रवाई की धमकी देकर पैसे की मांग करते हैं। इसलिए संकुल प्राचार्य की इस कारगुजारी से शिक्षक परेशान हैं, लेकिन उनके डर से कोई शिकायत करने के लिए सामने नहीं आ रहा है। जिससे बाध्य होकर हम ग्रामीण उनकी करतूतों पर लगाम लगाने शिकायत करने को मजबूर हुए हैं।
डीईओ ने साधी चुप्पी
संकुल प्राचार्य के विरूद्ध शिक्षकों के ग्रामीणों की शिकायत डीईओ के समक्ष भी पहुंची है, लेकिन उन्होंने संकुल प्राचार्य पर लग रहे अनियमितता के गंभीर आरोपों को जांच कराना तक उचित नहीं समझ रहे है। जिस कारण डीईओ पर भी क्षेत्रीय लोग सवाल खड़े करने लगे हैं।