Singrauli News : सिंगरौली वर्तमान सेशन से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने पर मंडरा रहे संकट के बादलों के बीच बीते महीनों में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापित पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसी के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज सिंगरौली में शैक्षणिक अमले की नियुक्ति शुरू हो गई है। इस क्रम में गत दिनों दंत – रोग विभाग में डॉ. जूही सिंह व जनरल मेडिसिन विभाग में डॉ. गंगा प्रसाद वैश्य की सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति की गई।
बताया जा रहा है कि जल्द ही अन्य विभागों में भी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि जब तक मेडिकल कॉलेज में अध्यापन नहीं शुरू होगा तब सहायक प्राध्यापक जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं देंगे। उधर, यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस सेशन से श्योपुर व सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में शायद ही प्रवेश हो पाए। अधूरे निर्माण कार्य व अस्पताल के अभाव को इसका कारण बताया जा रहा है।
सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में डॉ. राजधर दत्त सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में स्थायी डीन के रूप में की गई नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इसका आधार लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बीच नियुक्ति को बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : एनसीएल सीएसआर फंड से जबलपुर में करेगा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निवेश