Thermal Power Plants : सरकार बिजली की पूर्ति करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है और इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार भी अब सख्त नजर आ रही है आपको बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश में स्थापित सभी पावर प्लांट से लगभग साढे 6000 मेगावाट की बिजली का उत्पादन होता है इसके साथ ही हाइड्रो प्लांट, विंड प्लांट, और सौर ऊर्जा सहित कई अन्य स्रोतों से भी बिजली का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है लेकिन अभी गर्मी के सीजन में बिजली के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई और बिजली की खपत और उत्पादन के बीच में बड़ा अंतर स्पष्ट दिखाई दिया था इस वर्ष गर्मी में बिजली की मांग 30000 मेगावाट से भी ज्यादा रही है जिससे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अन्य राज्यों और कई प्राइवेट सेक्टर से खरीद कर 24 घंटे बिजली देने के संकल्प को आगे बढ़ाया था लेकिन अब बिजली की मांग को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है.
स्थापित होंगे 10 नए थर्मल पावर प्लांट
बिजली की मांग को पूरी करने के लिए यूपी की योगी सरकार जल्द ही 10 नए थर्मल पावर स्टेशन शुरू करने की तैयारी कर रही है जिसमें से 400 मेगावॉट की सिंगरौली स्टेज थ्री यूनिट-1 अगस्त 2027 तक और 400 मेगावॉट की सिंगरौली स्टेज थ्री, यूनिट-2 अगस्त 2027 तक, 660 मेगावॉट की ओबरा सी यूनिट-2, इस वर्ष सितंबर तक, 660 मेगावॉट की जवाहरपुर यूनिट-2, इस वर्ष जुलाई तक, 561 मेगावॉट की घाटमपुर यूनिट-1, जुलाई 2024 तक, 660 मेगावॉट की पनकी यूनिट जुलाई 2024 तक, 561 मेगावॉट की घाटमपुर यूनिट-2, दिसंबर 2024 तक, 561 मेगावॉट की घाटमपुर यूनिट-3, मार्च 2025 तक, 396 मेगावॉट की खुर्जा एसटीपीपी यूनिट-1 और 396 मेगावॉट की यूनिट-2, मई 2025 तक क्रियाशील हो जाएगी इन सभी थर्मल पावर प्लांट के शुरू हो जाने से 5255 मेगावॉट की ओर बिजली पैदा होने लगेगी.
ये भी पढ़ें : BHEL New Tender : बीएचईएल को मिला सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए 7,000 करोड़ का काम, बेरोजगारों की हो गयी मौज