MP Weather Update : मध्य प्रदेश में अब मानसून की एंट्री हो चुकी है और मध्य प्रदेश से अब लू की विदाई हो चुकी है मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अब जबरदस्त बरसात हो रही है इसी को लेकर मौसम विभाग ने आज दो दर्जन से ज्यादा जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है और अब मध्य प्रदेश वासियों को धीरे-धीरे गर्मी से छुटकारा भी मिलना तय है तो चलिए आपको बताते हैं कि आज मध्य प्रदेश में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज होगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश के शाजापुर, आगर मामवा, उज्जैन, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, और छिंदवाड़ा जिले में बरसात होने की संभावना जताई गई है मौसम विभाग के अनुसार मध्य दक्षिण पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा में चक्रवात बनता हुआ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें : Nokia X200 All Details : कातिलाना लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ नोकिया लाया बवंडर, कीमत बस इतनी