MP NEWS : मध्य प्रदेश के भोपाल जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिला कोषालय के आहरण एवं सम वितरण अधिकारी को सभी गवर्नमेंट एंप्लॉई को समय पर तनख्वाह देने के लिए आदेश दे दिए हैं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश में कहा कि भोपाल के सभी सरकारी कर्मचारियों को महीने की पहली तारीख को ही उनका वेतन मिल जाना है चाहिए इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि एमपी ट्रेजरी कोड 2020 में यह प्रावधान है कि महीने की 5 तारीख से अधिक कर्मचारियों के वेतन वितरण में देरी के लिए संबंधित ट्रेजरी का आहरण एवं सम वितरण अधिकारी जिम्मेदार होगा.
इसके साथ ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए वेतन बिल कोषागार में समय पर प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को तनख्वाह वितरण में अनावश्यक देरी हो रहा है इसके साथ ही अधिकांश ऑफिस वेतन वितरण के लिए देरी से भुगतान प्राप्त करते हैं लेकिन लेट के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है और ना ही इसके लिए कोई मंजूरी प्रस्तुत की जाती है इससे नियमित भुगतान वित्तीय अनियमित और राशि का गबन हो सकता है.