MP NEWS : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के समय एक महिला ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी और इससे उसके पति इतने गुस्से में हो गए की सास और ननद के साथ मिलकर महिला से मारपीट शुरू कर दिए इसके बाद बात आगे बढ़ी और पति ने तीन तलाक दे दिया यह पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है अब महिला न्याय के लिए पुलिस के दरवाजे पर पहुंची है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र रॉयल चौक की रहने वाली एक महिला ने थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि उसकी शादी अब्दुल आसिफ मंसूरी से हुई थी शादी के बाद तो सब ने अच्छे से रखा लेकिन बाद में दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे इसके साथ ही उसका शौहर उसे मायके भेजने की धमकी देकर मारपीट करता था इसके साथ ही महिला ने बताया कि उसका पति मायके से ₹500000 लाने का दवाव बन रहा था इसके बाद महिला ने लोकसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली और भारतीय जनता पार्टी का प्रचार किया और बीजेपी के पक्ष में मतदान भी किया था जिससे आरोपी अब्दुल आसिफ मंसूरी ने उसे पहले तो पीटा इसके बाद तीन तलाक दे दिया अब पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : सिंगरौली में रेलवे डीआरएम कार्यालय होगा स्थापित