Singrauli News : सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के बसौड़ा ग्राम में महामाया स्टोन क्रेशर की माइंस संचालित है जो सुभाष बंसल द्वारा संचालित किया जा रहा है। माइंस में पत्थर तोड़ने के लिए होल बत्ती बारूद का उपयोग करते हैं जिसकी हैवी ब्लास्टिंग से आस-पास के घरों में पत्थर गिरते हैं जिससे आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को काफी क्षति हो रही है। परन्तु माइंस संचालक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
माइंस से 300 मीटर की दूरी पर रहने वाले बेचन यादव पिता रामलक्ष्मण यादव उम्र 38 वर्ष ने बताया कि पिछले दिनों की गयी हैवी ब्लास्टिंग से बड़े बड़े पत्थर माइंस से झटके में मेरे घर के छप्पर में आकर छत के पटाव को भी छेद कर कमरे के अंदर आ गये थे जिससे हमे व परिवार के दुर्घटनाग्रस्त होने की काफी संभावना बनी रहती है कई बार उनको बोला गया है कि घर में नजदीक में आपका माइंस है बोकेट व ब्रेकर से पत्थर तोड़िए किन्तु उनके व उनके कर्मचारियों के द्वारा हम लोगों की बात नहीं सुनी जाती है।
अभी कल दिनांक 23.06.2024 को समय करीबन 01:00 बजे दिन माइंस में ब्लास्टिंग उनके द्वारा कराया गया तो 02 पत्थर मेरे घर पर गिरे जो एक पत्थर कमरे के अंदर छत के पटवा को छेद कर आ गया था व खपड़ा नुकसान हुआ है, व मेरे खेत में भी कई पत्थर आ गये हैं, मौके से उनके कर्मचारियों मैनेजर विनय, रवि को बोला गया तो उक्त लोग मेरी बात नहीं सुनते हैं। यह लोग इसी तरह हमे परेशान कर रहे हैं जिससे आदमी व माल मवेशी के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है।
इसी प्रकार माइंस से सौ मीटर की दूरी पर रहने वाले कृष्ण प्रसाद ने बताया कि जब ब्लास्टिंग होती है तो उसकी दपट उनके घर तक पहुंचती है। 23 जून को की गयी ब्लास्टिंग में उनके घर तीन बड़े-बड़े पत्थर गिरे जिससे उनका छप्पर नष्ट हो गया। जब इसकी शिकायत माइंस के मैनेजर से की गयी तो उनके द्वारा हीला हवाली की जाती है। महामाया स्टोन क्रेशर की माइंस के पचास मीटर की दूरी पर आबाद सोबरन पिता होरिल यादव ने बताया कि माइंस की हैवी ब्लास्टिंग से आये दिन उनका घर क्षतिग्रस्त हो रहा है। कई बार बड़े-बड़े पत्थर छत में छेद कर उनके घर के अंदर पहुंच जाते हैं। आये दिन हो रही हैवी ब्लास्टिंग से उनका परिवार दहशत में जीवन जीने को विवश है।
उनका कहना है कि जब इसकी शिकायत माइंस के मैनेजर से की जाती है तो उनके द्वारा सही जवाब नहीं दिया जाता और ना ही माइंस की हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगायी जाती है। महामाया स्टोन क्रेशर की हैवी ब्लास्टिंग से प्रभावित लोगों ने माड़ा थाना में जाकर शिकायत दर्ज करायी है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : गौतम अदाणी के जन्मदिवस पर अदाणी समूह ने किया 718 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान