Singrauli News : सिंगरौली जिले में बुधवार को जिले में विभिन्न जगहों पर बरसात के दौरान तेज चमक और गरज के साथ बादल गरजे और कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत होने की सूचना है। अलग-अलग जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली से बरगवां के बंधा गांव निवासी सुखमनिया साकेत उम्र 42 साल करौंटी निवासी सुनीता पनिका उम्र 35 साल सरई के गीडा निवासी सुमित साकेत उम्र 10 साल और तेंदुहा निवासी गेंदलाल साकेत उम्र 35 साल आकाशीय बिजली का शिकार हो गए है।
वहीं धौहनी बाजार के पास भी आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है, जिसमें दो युवक झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि बरसात का सीजन शुरु होते ही जिले के पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरती है जिसकी चपेट में आने से हर साल कई लोगों को जान गवानी पड़ती है। इससे बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : Nokia X200 All Details : कातिलाना लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ नोकिया लाया बवंडर, कीमत बस इतनी