Singrauli Cyber Crime : कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति से दो लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता गुलाबचंद्र साहू निवासी जमुआ की मुलाकात एक व्यक्ति से कंपनी में नौकरी लगवाने हुई। उसने कंपनी में के नाम पर दो लाख रुपए मांगे। बेटे की कंपनी में नौकरी लगवाने के लिए सब्जी विक्रेता ने बुधवार दोपहर तीन बजे के आसपास दुकान आए व्यक्ति को दो लाख रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद व्यक्ति मौके से भाग खड़ा हुआ। गुलाबचंद्र को जब संदेह हुआ कि पैसे लेने वाला व्यक्ति बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर चिकनी-चुपड़ी बातें कर दो लाख रुपए ले लिये हैं तो वह शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे।
पुलिस कर रही आरोपी तलाश
कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने बताया कि सब्जी विक्रेता की शिकायत पर पैसे लेने वाले वाले व्यक्ति व्यक्ति की की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी पैसे लेने वाला व्यक्ति कैद हुआ है। जिसकी पहचान की जा रहीं है। पुलिस का मानना है कि पैसे लेने वाला व्यक्ति दूसरी जगह का रहने वाला है। उसकी जान-पहचान सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीदते समय हुई थी।