Singrauli News : सरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर कोयला डंप कर कोलयार्ड बनाने का विरोध बढ़ गया है। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद अब तक संबंधित कोयला कंपनी व सरई रेलवे प्रबंधन ने प्लेटफार्म से कोल डंप को नहीं हटाया है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा है कि यदि 28 जून तक कोयला नहीं हटा तो अनिश्चितकालीन विरोध व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जायेगा। सरई ग्राम रेलवे स्टेशन के यात्री प्लेटफार्म नंबर-2 पर यात्रियों का आवागमन को अवरुद्ध कर कोयला डंप करने का विरोध करते हुए ग्रामीणों व स्थानीय सुनील कुमार जायसवाल के नेतृत्व में 28 जून रैली निकाली जायेगी।
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व रेल रोको आंदोलन किया जायेगा
यह रैली सरई तहसील परिसर से पदयात्रा करते हुए सरई ग्राम रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व रेल रोको आंदोलन किया जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि रेलयात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म बनाए जाते हैं। रेल प्रशासन की शहर पर प्लेटफार्म पर कोयला जमा कर दिया गया है। प्लेटफार्म पर कोयला जमाकर लोडिंग कराया जाना निहायत गलत और रेलवे नियम के विरूद्ध व सुरक्षा को प्रभावित करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरई ग्राम रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए है। इस पर अवैध रूप से कोयला की डंपिंग व लोडिंग कराई जा रही है।
प्लेटफार्म को बंद कर गुड्स शेड बनाने की साजिश
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस प्रकार यात्रियों के प्लेटफार्म पर कोयला जमा किया गया है और विरोध के बावजूद नहीं हटाया जा रहा है। आने वाले दिनों में पमरे जबलपुर मंडल इसे गुड्स शेड में तब्दील कर सकता है। रेलवे अपनी आय के कारण चुप्पी साधे हुए हैं और स्थानीय लोग प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं। यदि यहां से कोयला लोडिंग बंद नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर यात्री सुविधाएं बहाल कराई जायेगी।