MP NEWS : मध्य प्रदेश में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने CAA के तहत पहली नागरिकता दी है जिसमें तीन लोगों को नागरिकता दी गई है आपको बता दें कि भारत सरकार ने वर्ष 2019 के दिसंबर में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से दिसंबर 2014 या इससे पहले आए सिख, जैन, हिंदू, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने के लिए का कानून बनाया है राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद इस कानून को अधिसूचित कर दिया गया था और 4 साल बाद इसी वर्ष 11 मार्च को केंद्र सरकार ने CAA के तहत नागरिकता देने के लिए निर्देश जारी कर दिए थे.
मध्य प्रदेश में तीन लोगों को का के तहत दी गई नागरिकता
CAA के तहत हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और अब मध्य प्रदेश में नागरिकता देने शुरू की जा चुकी है आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने CAA के तहत पहले आवेदक संजना सिलवानी और समीर सिलवानी जो कि पाकिस्तान से भारत आए हैं यह 2012 से ही भारत में रह रहे हैं इन्होंने CAA के तहत आवेदन किया था और तीसरी आवेदक राखी दास बांग्ला देश से है और इन तीनों को आज भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया गया है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संबंधी कठिनाई का निराकरण कर एक ऐसा रिश्ता पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया है जो अखंड भारत की याद दिलाता है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आगे कहते हैं कि 1947 से पहले तत्कालीन सरकार द्वारा जो निर्णय किया गया था कि हम अपने देश के सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा और उनकी चिंता करेंगे इस भरोसे से सिख, जैन, बौद्ध, हिंदू, ईसाई, पारसी भारत के पूर्वी हिस्से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रह गए थे कल के प्रवाह में उनका भारत ने आने से मना कर दिया उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया और उन्हें विदेशी मान लिया गया जबकि वे मूल रूप से विदेशी नहीं थे यह उस अखंड भारत के हिस्सा थे जो सिर्फ तत्कालीन सरकार के भरोसे से वहां रह गए थे और अब वहां की सरकार उनकी सुरक्षा उपलब्ध नहीं कर पा रही थी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि CAA से हमारे परिवार के लोग हमारे पास आ रहे हैं यह अपने धर्म को बचाने के लिए अपने मूल देश वापस आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : PM Surya Ghar Muft Bijali Yojna : अब बिजली बिल होगा जीरो, हर घर फ्री में लगेगा सोलर पैनल, सरकार ने किया बड़ा ऐलान