Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड में प्रशासन कार्यवाही करना शुरू कर चुका है और अब आरोपियों के घर पर नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई है और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और आरोपियों के घर को ध्वस्त किया जा रहा है आपको बता दें कि आरोपियों ने कल जमीनी विवाद में एक 60 वर्ष के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
क्या है पूरा मामला?
सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के ढ़ोंटी में बुधवार को शत्रुघ्न सिंह और मोतीचंद्र साहू के बीच जमीन जमीन को लेकर जमकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान शत्रुधन सिंह, उनके बेटे व अन्य लोगों ने मोतीचंद्र साहू उम्र 60 साल के सिर पर लाठी से प्रहार कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया था। मारपीट में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन सिंगरौली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि शत्रुघ्न सिंह व उनके परिवार जनों द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट के चलते मोतीचंद्र की मौत हुई है। बुधवार को दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद विंध्यनगर थाना पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया था। बुजुर्ग की मौत होने की जानकारी लगने के बाद विंध्यनगर थाना पुलिस सिंगरौली अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई थी।
अब हत्या होने के बाद सिंगरौली प्रशासन की आंख खुली है और हत्या करने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जा रही है.