MP Police Promotion : मध्य प्रदेश के पुलिस डिपार्टमेंट में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला है जिसने लापरवाही की हद ही पार कर दी आपको बता दें कि कल मध्य प्रदेश के पुलिस हेडक्वार्टर से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से 145 पुलिस अधिकारियों को सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया था और इन पुलिस अधिकारियों की लिस्ट सार्वजनिक की गई थी लेकिन इसमें हद तो तब हो गई जब एक पुलिस अधिकारी जिस चीज की राह वर्षों से तक रहे थे वह उनके मरने के बाद पूरा हुआ तो चलिए आपको पूरी बात विस्तार से बताते हैं.
मरने के बाद हुआ प्रमोशन
जिस अजीबोगरीब घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह घटना है रतलाम जिले की जहां 7 सहायक उप निरीक्षकों को उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है जिनमें से 65वें नंबर पर प्रकाश रालोटिया का नाम है प्रकाश रालोटिया मृत्यु से पहले रतलाम में दीनदयाल थाने में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे करीब 1 महीने पहले उनकी मृत्यु हो गई और अब एक महीने के बाद प्रमोशन के लिस्ट में इनका भी नाम सामने आया है और इनका नाम सामने आते ही तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं.
जीवन भर प्रमोशन का करते रहे इंतजार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रकाश रालोटिया के साथियों का कहना है कि 25 साल की नौकरी में प्रकाश को पदोन्नति का इंतजार रहा लेकिन उनकी पदोन्नति नहीं हुई और अब 21 मई को एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई और अब उनके मौत की बात उन्हें पदोन्नति मिली है इस लापरवाही की वजह से अब पुलिस के अफसर के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगा है.