Desi Jugad In Hindi : अपने देश में टैलेंट की कमी नहीं है लोग इतने आविष्कारक होते हैं कि वह मुश्किल से मुश्किल काम को जुगाड़ से बहुत ही आसानी से कर लेते हैं और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिनके जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते है आजकल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका भी माथा चकरा जाएगा और आप भी यह कहने को मजबूर हो जाएंगे की हे प्रभु कृष्ण जगन्नाथन प्रेमानंद यह क्या है तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही Desi Jugad In Hindi के बारे में बताने वाले हैं जिसके कायल देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हो गए हैं.
पेड़ से फल तोड़ने का अनोखा देसी जुगाड़
आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पेड़ से अमरुद तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और यह वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि यह वीडियो आनंद महिंद्रा तक पहुंच गया और उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट कर दिया है इस वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि एक व्यक्ति कोका-कोला की एक बोतल को पीछे की तरफ से कटिंग करता है इसके बाद कटिंग किए गए सभी हिस्सों में पतले-पतले रस्सी को बाँध देता है और ढक्कन के साइड वाले हिस्से से रस्सी को निकाल देता है और जब वह रस्सी को खींचता है तो कटा हुआ हिस्सा फ़ैल जाता है और पेड़ से आसानी से फल को तोड़ा जा सकता है इस यंत्र को बड़ा बनाने के लिए डिब्बे के मुंह साइड से एक डंडा लगा दिया गया है.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया वीडियो
Not an earth-shattering invention. But I’m enthusiastic because it shows a growing culture of ‘tinkering.’ America became a powerhouse of inventiveness because of the habit of many to experiment in their basement/garage workshops. Tinkerers can become Titans of innovation. 👏🏼👏🏼👏🏼 pic.twitter.com/M0GCW33nq7
— anand mahindra (@anandmahindra) June 2, 2022
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि इस वीडियो को शेयर करने से देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी खुद को नहीं रोक पाए और यह वीडियो उन्होंने ट्वीट कर दिया और अब इस वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें : Baba Ramdev In Trouble : बाबा रामदेव की कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, तीन लोगों को भेजा गया जेल
गूगल मैप पर अपना एड्रेस कैसे डालें (How to put your address on Google Map)