IAS Interview Questions 2024 : जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है कभी-कभी कुछ ऐसे जनरल नॉलेज के क्वेश्चन होते हैं जो हमारे दिमाग को हिला कर रख देते हैं और हम समझ नहीं पाते कि इस क्वेश्चन का आंसर क्या होगा हालांकि वह क्वेश्चन इतना आसान होता है कि उसका जवाब हमारे दिमाग में तो होता है पर हमारे जुबान पर नहीं आता तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही अनोखे सवाल और जवाब लेकर के आए हैं जिनको जानना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो चलिए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ IAS Interview Questions 2024 के बारे में जानकारी देते हैं.
सवाल – वो कौन सा जानवर है, जो बोलता नहीं है?
जवाब – बता दें कि जिराफ ही वो जानवर है, जो बोलता नहीं है.
सवाल – दुनिया के किस देश में हाथी को मारने पर मौत की सजा दी जाती है?
जवाब – दरअसल, श्रीलंका वो देश है, जहां हाथी को मारने पर मौत की सजा दी जाती है.
सवाल – श्रीलंका का पुराना नाम क्या था?
जवाब – दरअसल, श्रीलंका का पुराना नाम सीलोन (Ceylon) था.
सवाल – भारत में हमला करने वाला पहला मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था?
जवाब – बता दें कि भारत में हमला करने वाला पहला मुस्लिम आक्रमणकारी “मोहम्मद बिन कासिम” था.
सवाल – किस व्यक्ति ने विटामिन की खोज की थी?
जवाब – बता दें विटामिन की खोज कासिमिर फंक (Casimir Funk) ने की थी.
सवाल – किस फल में सबसे ज्यादा फाइबर पाया जाता है?
जवाब – दरअसल, संतरा (Orange) ही वो फल है, जिसमें सबसे ज्यादा फाइबर पाया जाता है.
सवाल – दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाब – बता दें कि हमिंग बर्ड (Humming Bird) दुनिया का सबसे छोटा पक्षी है.
सवाल – वो कौन सा जीव है, जो पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब – दरअसल, कंगारू रेट (Kangaroo Rat) वो जीव है, जो पानी पीते ही मर जाता है
सवाल – भारत के किस शहर को संतरों का शहर कहा जाता है?
जवाब – दरअसल, नागपुर वो शहर है, जिसे संतरों का शहर कहा जाता है.
सवाल – दुनिया के किस देश में दो शादी करना अनिवार्य है?
जवाब – बता दें कि आइसलैंड ही वो देश है, जहां दो शादी करना अनिवार्य है.
सवाल – भारत का कौन सा राज्य कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा है?
जवाब – दरअसल, गोवा वो राज्य है, जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा है.
सवाल – ऐसा कौन सा फल है, जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते?
जवाब – दरअसल, नारियल (Coconut) ही वो फल है, जिसे आप हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते.
सवाल – ऐसा कौन सा फल है जिसमें PAPA का नाम आता है?
जवाब – दरअसल, पापाया (Papaya) यानि कि पपीता ही वो फल है जिसमें PAPA का नाम आता है?
ये भी पढ़ें : देश ही नही पूरी दुनिया में सिंगरौली क्यों प्रसिद्ध है? Why is Singrauli Famous?