IAS Interview Questions 2024 : देश के किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए आपके पास जनरल नॉलेज की जानकारी होनी बहुत ही जरूरी है क्योंकि देश के ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के क्वेश्चन किए जाते हैं आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जनरल नॉलेज के सवाल लेकर के आए हैं जो आपको मानसिक रूप से और ज्यादा स्ट्रांग बना देंगे इसमें से आप बहुत से सवालों के जवाब को आसानी से बता लेंगे लेकिन कुछ ऐसे भी सवाल है जिनका जवाब देने में आपकी हालत भी खराब हो सकती है तो चलिए देर ना करते हुए अपने इस लेख में कुछ IAS Interview Questions 2024 के बारे में बात कर लेते हैं.
सवाल- भारत में ‘ब्लू सिटी’ के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब- राजस्थान का जोधपुर शहर ‘ब्लू सिटी’ के नाम से मशहूर है.
सवाल – भारत की कौन सी नदी वृद्ध गंगा के नाम से जानी जाती है?
जवाब – दरअसल, गोदावरी नदी देश भर में वृद्ध गंगा के नाम से जानी जाती है.
सवाल- हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री की लिमिट बढ़ा दी है?
जवाब- श्रीलंका
सवाल- हाल ही में ‘स्कूल ऑन व्हील्स’ पहल किस राज्य में शुरू की गई?
जवाब- ‘स्कूल ऑन व्हील्स’ पहल की शुरुआत मणिपुर में की गई.
सवाल- भारत ने हाल ही में किस देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाया है?
जवाब- भारत ने हाल ही में मालदीव से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया.
सवाल- भारत के 14वें प्रधानमंत्री कौन हैं?
जवाब- भारत के 14वें और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
सवाल- रिक्टर पैमाने पर किसे मापते हैं?
जवाब- रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है.
सवाल- भारत में अंगूर की खेती के लिए कौन सा शहर मशहूर है?
जवाब- भारत में अंगूर की खेती के लिए महाराष्ट्र का नासिक प्रसिद्ध है.
सवाल- भारत में पहला मोबाइल फोन कब लॉन्च किया गया था?
जवाब- भारत में पहला मोबाइल फोन साल 1995 में आया था.
सवाल- किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर बनाया?
जवाब- करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति किया गया है.
सवाल – काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब – दुनिया भर में काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है. किसी भी चीज व फैसले का विरोध करने के लिए लोग काला झंडा लेकर निकलते हैं.
सवाल – आखिर कौन सा शहर राजस्ठान का दिल कहलाता है?
जवाब – अजमेर को राजस्थान के दिल के नाम से जाना जाता है?
सवाल – भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब – दरअसल, भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल राज्य में किया जाता है.
सवाल – विश्व का पहला नोट किस देश में छपा था?
जवाब – विश्व का सबसे पहला नोट चीन (China) में छापा गया था.
सवाल – एक लड़की की उम्र 25 साल है लेकिन उसकी मां की उम्र महज 20 साल है, बताओ कैसे?
जवाब – दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि वह लड़की की सौतेली मां है.
सवाल- एक आदमी 10 दिनों तक बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- दिन में न सोकर रात में अपनी नींद पूरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IAS Interview Questions 2024 : ऐसा कौन सा फल है जिसमें PAPA का नाम आता है?, 99% लोगों को नही होगा पता