MP Beautiful Waterfalls : मध्य प्रदेश में जब भी दूध धारा की बात होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले जबलपुर का नाम आता है लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसे कई जगहें हैं जहां आपको दूध की नदी जैसा बहता पानी दिखाई देगा और कुछ वॉटरफॉल तो ऐसे हैं जिनको देखकर आप इतने मोहित हो जाते हैं कि आपको वहां से हिलने का मन तक नहीं करता है मध्य प्रदेश भारत का दिल कहलाता है और यह अपने खूबसूरती के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है मध्य प्रदेश की सरकार भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई सारे कार्य कर रही है आज हम आपको मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पडने वाले कुछ दूध जैसे झरनों के बारे में बताने वाले हैं.
बारिश के मौसम में रतलाम जिले के दो एक पिकनिक स्पॉट पर झरनों के बीच बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और इन दोनों जगह के खूबसूरत नजारों का आनंद ले रहे हैं मानसून के मौसम में यहां की खूबसूरती कहीं ज्यादा बढ़ जाती है और दूर-दूर से लोग यहां के झरनों को देखने के लिए आ रहे हैं.
Isarathuni Waterfalls
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का इसरथुनी झरना अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है यहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं और बरसात के मौसम में इस झरने की खूबसूरती कहीं ज्यादा बढ़ जाती है यहां के आसपास की पहाड़ियों की हरियाली का मन मोह लेती है और यह हरियाली के बीच में बसा हुआ झरना बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है और मानसून के समय में इस झरने की खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.
झामन पाटली वॉटरफॉल (Jhaman Patali Waterfall)
वही मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक और वॉटरफॉल है जिसे झामन पाटली वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है यहां पर भी पर्यटकों का मेला लगा रहता है यह वॉटरफॉल काफी ज्यादा लुभावना है यहां ऊंचाई से गिरता हुआ पानी बिल्कुल दूध की तरह सफेद नजर आता है और इस झरने पर मस्ती करने के लिए लोग प्रदेश ही नहीं बल्कि अलग-अलग प्रदेश से भी आते हैं और यहां पर लोग नहा कर मौसम का खूब आनंद उठाते हैं.
ये भी पढ़ें : यमाहा ने उतारा अपना हुकुम का इक्का, 200KM की दमदार रेंज और धाँसू लुक में लाया जबरदस्त Yamaha E01 Electric Scooter